26 साल पहले किया था क्राइम, आज आया पुलिस की गिरफ्त में, जानें क्या है मामला

Panipat-Crime

पानीपत… सन्नी कथूरिया। चावल के ट्रक को 26 साल पहले लेकर फरार हुए (Panipat Crime) आरोपी को पानीपत पुलिस की पीओ स्टाफ टीम ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए 26 साल से फरार चल रहे आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार किया। आरोपी इमरान उमर पुत्र महमुद निवासी चंडी सहारनपुर यूपी हाल किरायेदार यमुनानगर वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। वारदात में सलिप्त इसके 4 साथी आरोपियों की मामले में पहले गिरफ्तारी हो चुकी है।सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार संगीन वारदातों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत जिला पुलिस की पीओ स्टाफ की टीम ने अपने सोर्स को एक्टिव कर उक्त आरोपी को यमुनानगर से काबू करने में कामयाबी हासिल की।

1996 में शिकायत देकर दर्ज करवाया था मामला | Panipat Crime

उन्होंने बताया कि थाना समालखा में 7 जनवरी 1996 को कैथल जिला के गांव फरल निवासी कुशहाल पुत्र निहाल सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि वह ट्रक में पानीपत से चावलों की 95 बोरी लोढ़ कर दिल्ली जा रहा था। जब वह जीटी रोड पर गांव मनाना मोड़ के पास पहुंचा तो 4/5 अज्ञात युवकों ने ट्रक रूकवा लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जैब से पैसे निकाले और चावल से भरा ट्रक लूटकर ले गए। कुशहाल की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना समालखा पुलिस (Panipat Crime) ने उक्त वारदात के कुछ दिन बाद आरोपी तीर्थपाल निवासी उजना, नेत्रपाल निवासी परसराम महितारपुर सहारनपुर यूपी, फूलसिंह निवासी डाडोला व नरेश निवासी सिवाह पानीपत को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी इमरान उमर पुत्र महमुद निवासी चंडी सहारनपुर यूपी व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चावल का ट्रक लूटने की उक्त वारदाता को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

आरोपियों ने ट्रक से चावल की 46 बोरी बेचकर बची 49 बोरी सहित ट्रक (Panipat Crime) को नरेला दिल्ली में खड़ा कर दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक बरामद कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी इमरान उमर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस टीम द्वारा जूलाई 1996 में माननीय न्यायालय से आरोपी को पीओ घोषित करवाया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि पानीपत पुलिस की पीओ (Panipat Crime) स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीते बुधवार को आरोपी इमरान उमर को यमुनानगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात में पहले पकड़े गए अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने यमुनानगर व यूपी के सहारनपुर में अलग-अलग ठीकानों पर छुपकर फरारी काटी। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।