सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज के प्रयास लाए रंग
मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम, शहरवासियों को आवागमन में होगी आसानी
पानीपत (सन्नी कथूरिया)। शहर को जाम मुक्त कराने की विधायक प्रमोद विज की कवायद जल्दी ही सिरे चढ़ने जा रही है। सांसद संजय भाटिया और शहर विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से शहर में लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे चार अंडरपास के निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। विधायक विज का शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए चार अंडरपास के निर्माण करवाने का चुनावी वादा था। और अब इन चार अंडरपास का निर्माण शुरू होने जा रहा है। बता दें कि इनके निर्माण से शहर में यातायात सुगम होगा एवं जीटी रोड सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और शहरवासियों को आवागमन में आसानी होगी।
इन चार स्थानों पर बनेंगे अंडरपास
गोहाना रोड अंडरपास के चौड़ीकरण पर लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही पानीपत के असंध रोड पुल के नीचे पहले से मौजूद अंडरपास का नवीनीकरण लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से होगा। पानीपत शहर में नया अंडरपास होगा जो बिशनस्वरूप कॉलोनी को हाली पार्क व पुराने औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से इस अंडरपास का निर्माण होगा और असंध रोड पर भी दबाव कम होगा। इसके साथ चौथा अंडर पास आयकर कार्यालय के पास होगा। इस नए अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग 6 करोड़ की लागत पूरा होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने जनता को दी बड़ी राहत: सांसद
सांसद संजय भाटिया ने शहर को मिले इन चार अंडरपास के निर्माण कार्य की मंजूरी के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि माननीय केन्द्रीय मंत्री ने शहर की समस्या को समझते हुए इस कार्य की स्वीकृति प्रदान कर जनता को बड़ी राहत दी है
विधायक विज ने जताया आभार
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि शहर की ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए शहर में बनने जा रहे इन चार अंडरपास के निर्माण से जनता को आवागमन में काफी राहत मिलेगी एवं शहर के विकास में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। पानीपत शहर को यह सौगात देने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं करनाल सांसद संजय भाटिया का आभार व्यक्त करता हूँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।