Noida Boiler Explosion: नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद में थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत स्थित विंडसर कंपनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कंपनी परिसर में कपड़े प्रेस करने के लिए लगाए गए दो स्टीम बॉयलर अचानक फट गए, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के कारण कंपनी की इमारत के शीशे चकनाचूर हो गए और कई कर्मचारी घायल हो गए। Noida Boiler Explosion
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कुल 20 कर्मचारी घायल हुए हैं। इनमें से आठ लोगों को सेक्टर-71 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सात पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनकी पहचान सचिन (18), कुलदीप (21), रविकांत (25), आकाश (20), मोहित (19), आलम (29), प्रकाश (52) और सीमा (42) के रूप में हुई है। वहीं, अन्य 12 कर्मचारियों को सेक्टर-63 स्थित एक अन्य निजी अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया है। इनमें पंकज (26), मनोज पासवान (35), सुनीता (40), आशा रानी (27), भूमि (19), कल्प सिंह (19), प्रमोद (38), रजनीश (18), लोकेश (19), सतेंद्र (35), पुष्पेंद्र (27) और अतुल (30) शामिल हैं। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को जलने या झुलसने की चोट नहीं लगी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को जलने या झुलसने की चोट नहीं लगी है और न ही कोई आगजनी की घटना घटी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह का खुलासा हो सकेगा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी कि फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन जांच की। सौभाग्य से, इमारत की संरचनात्मक स्थिति सुरक्षित पाई गई। कंपनी प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे भविष्य में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने बताया कि यदि हादसा और बड़े स्तर पर होता तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन ने कंपनी से सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। Noida Boiler Explosion
अमृतसर में आतंकवादी हमले के विरोध में जन आक्रोश चरम पर, अमृतसर पूर्ण बंद