IPL 2025 News: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत में एक और चमकता, उभरता सितारा अपनी आभा बिखेर रहा है, नाम है अभिषेक शर्मा। महज 24 वर्ष की उम्र में इस युवा बल्लेबाज ने आईपीएल के मंच पर ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि खेलप्रेमियों की आँखें भी अचंभित रह गईं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 55 गेंदों में 141 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर न केवल टीम को शानदार जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड की सूची में भी अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवा लिया। इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ चुना गया। Abhishek Sharma News
246 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 18.3 ओवरों में हासिल किया
इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 18.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक का यह शतक उनके आईपीएल करियर का पहला है, लेकिन इससे पहले वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक पहले ही जमा चुके हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा अब आईपीएल और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले क्रिकेटर बन चुके हैं। जहां आईपीएल में उनका 141 रनों का स्कोर भारतीय बल्लेबाजों के बीच सर्वोच्च है, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। IPL 2025 Update
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी यह पारी ऐतिहासिक बन गई। अभिषेक ने न केवल डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया बल्कि एक पारी में 10 से अधिक छक्के और कुल 24 बाउंड्री जमाकर नई मिसाल कायम की। उन्होंने महज 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज शतक बनाने वाली पारी है। जहां यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में सबसे तेज भारतीय शतक ठोका था, वहीं समग्र आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल का 30 गेंदों में बना शतक अभी भी शीर्ष पर काबिज है। लेकिन क्रिकेट की इस दौड़ में अब अभिषेक शर्मा का नाम भी उन दिग्गजों की कतार में शामिल हो गया है, जिनकी पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। Abhishek Sharma News