लॉकडाउन में पंडित रविशंकर की जन्मशती डिजिटल माध्यम से

Ravi Shankar

नयी दिल्ली। देश मे कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से भारत रत्न से सम्मानित सितारवादक एवं संगीतज्ञ पंडित रविशंकर की जन्मशती इन दिनों डिजिटल माध्यम से मनाई जा रही है और देश विदेश के जाने-माने कलाकार अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और व्याख्यानों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पंडित रविशंकर म्यूजिक फाउंडेशन के प्रमुख एवं नवारुण भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर अपने फाउंडेशन का एक पेज बनाया है जिस पर कल पद्म भूषण बिरजू महाराज, पंडित रवि शंकर जी पर एक व्याख्यान देंगे और अपने कुछ संस्मरण भी सुनाएंगे। उनके साथ प्रसिद्ध नृत्यांगना सास्वती सेन भी होंगी। इस कड़ी में पद्म विभूषण उस्ताद देबू चौधरी ,अमेरिका से शाहिद परवेज, रविशंकर की पुत्री ममता शंकर, अनुष्का शंकर, नोरा जोन्स जैसे अनेक कलाकार फेसबुक पर अपना लाइव और रिकॉर्डेड कार्यक्रम पेश कर चुके हैं।

Ravi Shankar

भट्टाचार्य पंडित रविशंकर के भांजे है और वह इन दिनों उनकी जन्मशती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने में लगे है।उन्होंने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन, मशहूर गीतकार गुलजार और जावेद अख्तर जैसी हस्तियों से भी उनकी बात हो चुकी है तथा वे डिजिटल माध्यम से पंडित रविशंकर के बारे में अपने विचार पेश करने के लिए सहमत हो गए हैं और निकट भविष्य में उनके भी कार्यक्रम फेसबुक पर पेश किए जाएंगे । बनर्जी ने बताया कि पंडित रविशंकर ने पूरी दुनिया में संगीत का प्रचार प्रसार किया और सैकड़ों शिष्य बनाएं इसलिए उनकी जन्मशती मनाने का सबसे अच्छा उपक्रम यह होगा कि समाज मे विशेषकर नई पीढ़ी में भारतीय संगीत को लेकर दिलचस्पी पैदा की जाए और नए नवोदित कलाकारों को आगे बढ़ाने का एक मंच प्रदान किया जाए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।