मैदान में गंदगी व पॉलीथीन के लगे अंबार
-
जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग के साथ सोसायटी पदााधिकारियों ने किया मुआयना
पंचकूला (सच कहूँ न्यूज)। पिछले महीने सेक्टर-20 की सोसायटियों व कुंडी गांव के बीच हरियाणा शहरी प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन पर शुरू हुई किसान (Panchkula’s Farmers) मंडी, अब धीरे-धीरे इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। यहां पर हर शुक्रवार को मंडी लगती है तथा मंडी के बाद की गंदगी उठाने का काम नगर निगम पंचकूला का है, परंतु आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मैदान में सैंकड़ों पॉलिथीन के लिफाफे इधर उधर बिखरे पड़े हैं।
सोमवार को आस-पास की सोसायटियों व कुंडी गांव के गणमान्य लोगों के साथ जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग व यहाँ के पार्षद सुशील गर्ग ने इस बदहाल, गन्दगी व पॉलिथीन से अटे पड़े खाली मैदान का मुआयना किया। मंडी लगने के स्थान पर इतनी भारी मात्रा में पॉलिथीन के लिफाफों का मिलना यह दर्शाता है कि इस किसान मंडी में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले सैंकड़ो लोग पॉलिथीन के प्रयोग के बैन होने के बावजूद जमकर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं।
ओपी सिहाग ने कहा कि यह बहुत ही कष्टदायक व दु:खद है कि सरकार द्वारा मंडी में इस्तेमाल किये जा रहे पॉलिथीन के लिफाफों का प्रयोग करना व बेचना एक अपराध है फिर भी प्रशासन की नाक के नीचे यह हो रहा है।
नगर निगम अधिकारी व पुलिस करे सहयोग
जजपा प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में अवैध पॉलिथीन न बिके तथा न ही इसका प्रयोग हो, इस कार्य के लिए बाकायदा 20-25 विभिन्न विभागों के अधिकारियो की ड्यूटी लगा रखी है तथा उनको चालान करने का अधिकार दे रखा है।
सबसे ज्यादा कार्य नगर निगम व पुलिस का है। इस वार्ड के पार्षद सुशील गर्ग, कुंडी गांव के पूर्व सरपंच मेजर सिंह तिवाना व जजपा जिलाप्रधान ने कहा कि आने वाले शुक्रवार को वो मंडी का दौरा करेंगे तथा साथ ही नगर निगम पंचकूला व पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि वो मौके पर पहुंचकर सभी रेहड़ी फड़ी वालो को पहले पॉलिथीन का प्रयोग न करने बारे समझाये, फिर कानून की उलंघना करने पर उनको चेताये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।