पंचकूला हुआ फ्री वाईफाई शहर

free, wifi, panchkula,

हर नागरिक को 1 जीबी इंटरनैट मुफ्त

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)।
पंचकूला शहर राज्य का पहला फ्री वाईफाई शहर बना गया है। शहर में बुधवार को 13 जगहों पर फ्री वाईफाई लॉन्च कर दिया गया। अब पंचकूला सिटी के हर नागरिक को किसी भी एक मोबाइल पर 1 जीबी इंटरनेट डेटा रोजाना मुफ्त मिलेगा।

इस सुविधा के लिए पंचकूला नगर निगम ने एस्टो इंटरनेट कंपनी से करार किया था और इसके लिए कंपनी को हॉट स्पॉट लगाने थे। इस सुविधा के तहत एक एरिया में 30-40 मोबाइल व लैपटॉप आसानी से चल सकेंगे। योजना का शुभारंभ स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। एस्टो इंटरनेट कंपनी ने बीएसएनल को बीट कर यह टैंडर हासिल किया। नगर निगम के कमिश्नर राजेश जोगपाल ने बताया कि फ्री वाईफाई के लिए फिलहाल 13 लोकेशन चुनी गई हैं और जरूरत पड़ने पर इनका दायरा बढ़ाया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।