फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विशेष सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने मंगलवार को गांव ढाणी बीजा लांबा में किसानों को सुपर सीडर चलाकर पराली प्रबन्धन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सरकार की इन सीटू, एक्स-सीटू व इन-सीट विथ डी कंपोजर स्कीम के तहत 1000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि हेतु विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में प्रोत्साहित किया। विशेष सचिव नागपाल ने ग्रामीणों को बताया कि जिला फतेहाबाद कि जो ग्राम पंचायत रेड जोन में है और वहां धान के बचे हुए फसल अवशेषों या पराली में कोई भी आगजनी की घटना नहीं होती है तो ऐसे गाँव को रेड जोन से ग्रीन जोन में जाने पर जिलास्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त द्वारा उन्हें एक लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जो ग्राम पंचायत येलो जोन से ग्रीन जोन में आएंगे, उन्हें 50 हजार रुपए इनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला फतेहाबाद के नम्बरदार व ग्राम स्तरीय कमेटी के कार्य को देखते हुए उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से किसी भी कीमत पर पराली नहीं जलाने की अपील की। इस मौके पर कृषि विभाग से भीम सिंह कुलड़िया, उप मण्डल कृषि अधिकारी, फतेहाबाद, सहायक कृषि अभियंता पवन कुमार, परियोजना अधिकारी, राधेश्याम, राकेश कूंट, कुलवंत बाजिया, विजय भादू, गांव के नम्बरदार हरी सिंह, सतपाल, जगदीश, राय सिंह अन्य काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।