17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे होगा तक मतदान
पाली (एजेंसी)। पंचायतीराज संस्थाओं के प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को होगा। इसके लिए मतदान दल गुरुवार को जिला मुख्यालय से रवाना हुए। पहले चरण में रोहट, बाली व रानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंचों के लिए मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन ने बताया कि मतदान के लिए गुरुवार को बांगड़ महाविद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद मतदान दलों को इवीएम, मतपेटियों व मतदान सामग्री के साथ वाहनों में बैठाकर रवाना किया गया। मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना होगी। उप सरपंच का निर्वाचन 18 जनवरी को होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जैन व अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
समरिया पर्यवेक्षक नियुक्त
जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम एवं तृतीय चरण के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीयूष समरिया को पर्यवेक्षक लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेशचन्द जैन ने बताया कि समरिया प्रथम चरण में पंचायत समिति रोहट, बाली व रानी तथा तृतीय चरण में जैतारण, मारवाड़ जंक्शन व सुमेरपुर के लिए पर्यवेक्षक होंगे। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी सहायक डी.के. शर्मा को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तीसरे चरण में होंगे 11 एरिया मजिस्टे्रट
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 11 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पंचायत समिति जैतारण मुख्यालय के लिए रोहट तहसीलदार खीमाराम को आगेवा, गरनिया, पाटवा, बिरोल व निम्बोल, सहायक कलक्टर (प्रशिक्षु) लाखाराम को बलुन्दा, डिगरना, फालना, आनन्दपुर कालू, लाम्बिया व घोडावड़, सहायक कलक्टर (प्रशिक्षु) विनित कुमार सुखाडिय़ा को एरिया मुख्यालय रास के भुम्बलिया, राबडियावास, रास, सेवरिया व कुडक़ी, नायब तहसीलदार रायपुर प्रवीण कुमार को आसरलाई, सांगावास, निमाज व मोहराई, रानी तहसीलदार जितेन्द्र राठौड़ को एरिया मुख्यालय मारवाड़ जंक्शन के जाडन, गादाणा, राणावास, मारवाड़ जंक्शन एवं हेमलियाबास खुर्द जोन में नियुक्त किया गया है।