पंचायत में दी थी पानी नहीं लगाने व देख लेने की धमकी | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव मक्कासर के चक चार एसटीजी की रोही स्थित खेत में पानी लगाने गए युवक की हत्या करने के मामले में जंक्शन पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है। यद्यपि इस मामले में अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी सार्वजनिक नहीं की गई है। रविवार को जंक्शन पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया। साथ ही एक नाबालिग को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाना लाया गया। पुलिस की मानें तो साजिशकर्ता सहित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Hanumangarh News
पुलिस की कई टीमें इस वारदात के खुलासे के लिए जुटी हुई हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को रणवीर सहारण पुत्र मुखराम सहारण निवासी वार्ड 12, मक्कासर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह व उसका लडक़ा कुलदीप सहारण (35) खेती करते हैं। उनके खेत पड़ोसी अजय स्वामी से उसके लडक़े कुलदीप ने पानी की बारी उधारी ले रखी थी। महावीर सहारण पुत्र श्योदत्त सहारण उनके खेत पड़ोसी असीम सहारण की जमीन काश्त करता है। महावीर सहारण पानी की बारी नहीं लगाने देता था। इस संबंध में गुरुवार को बलराम जैलदार निवासी मक्कासर के घर पंचायत हुई थी। उसमें महावीर सहारण, महावीर का भाई राकेश व असीम सहारण वगैरा मौजूद थे। Hanumangarh News
पंचायत होने के बाद महावीर वगैरा ने कहा कि हम पानी नहीं लगाने देंगे और तेरे को देख लेंगे। रणवीर सहारण के अनुसार गुरुवार को वह व उसका लडक़ा कुलदीप सहारण रात्रि करीब 9.30 बजे चक 4 एसटीजी रोही मक्कासर स्थित खेत में पानी की बारी लगाने गए थे। रात्रि करीब 10 बजे असीम, महावीर, महावीर का भाई राकेश व चार-पांच अन्य आदमी हाथों में तलवार, कुल्हाड़ी, कसिया, लोहे की रॉड लेकर जबरदस्ती खेत में घुसे और चारपाई पर बैठे उसके लडक़े कुलदीप पर हमला कर दिया। कुलदीप ने शोर मचाया तो पवन चाहर भी मौके पर आ गया तब वह लोग कुलदीप को गम्भीर रूप से जख्मी कर वहां से भाग गए। गम्भीर घायल कुलदीप की मौके पर मौत हो गई। Murder
रणवीर सहारण ने आरोप लगाया कि असीम सहारण, महावीर सहारण, राकेश सहारण निवासी मक्कासर व चार-पांच अन्य ने मिलकर रंजिशवश खेत में घुसकर उसके लडक़े कुलदीप पर हमला कर चोटें मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया।
शनिवार को परिजन व ग्रामीण समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराने को सहमत हो गए। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया तथा दोपहर बाद गांव में युवक का दाह संस्कार करवा दिया गया। मृतक कुलदीप सहारण अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह शादीशुदा था। उसके एक पुत्र है। कुलदीप के एक बहन है जो सवाई माधोपुर में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें:– IND vs SL Asia Cup 2023 Final Live: सिराज के ‘तूफान’ से सहमा श्रीलंका