बरसात में टपकता था कच्चा मकान, डेरा श्रद्धालुओं ने मात्र 10 घंटे में बनाकर दे दिया नया आशियाना
जैतसर (सच कहूँ/लखजीत)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 162 मानवता भलाई कार्यों पर अमल हुए उनके अनुयाई समाजहित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की खुशी में डेरा श्रद्धालुओं ने मिलकर एक गरीब जरूरतमंद विधवा बहन को आशियाना मुहिम के तहत आशियाना तैयार करके दिया है। Jaitsar News
प्राप्त जानकारी अनुसार विधवा बहन परमजीत कौर जोकि गांव मानेवाला की रहने वाली है। भारी बारिश आने पर इनके मकान की छत टपकने लगती थी व मकान भी कच्चा बना हुआ था । जब यह बात ब्लॉक के जिम्मेवारो को पता चली तो उन्होंने तुरंत ही इस बात पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन के माध्यम से महिला को समूह साध-संगत द्वारा एक मकान बना कर देने का निर्णय लिया गया।
मात्र 10 घंटे में दो कमरे व एक रसोई बनाकर तैयार कर दिया | Jaitsar News
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए ब्लॉक जैतसर की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों व साध संगत के सहयोग से मंगलवार को सुबह 8 बजे विनती का शब्द लगाकर मकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया। साध-संगत व जिम्मेवारों के सहयोग से मात्र 10 घंटे की मेहनत से दो कमरे व एक रसोई बनाकर तैयार कर दिया गया। Jaitsar News
इस मानवता भलाई के कार्य के दौरान 85 मेंम्बर रणवीर सिंह , अरविंद कुमार इन्सां ब्लॉक प्रेमी सेवक हरीश इन्सां सहित गांव मानेवाला, किकरवाली जोड़ी, 3 एलसी ऐ,बी, 14 एसडी, 18 एसडी, जानकीदास ,जैतसर के शाह सतनामजी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहने, बुजुर्ग समिति के सेवादार, गांव शहर के प्रेमी सेवक व सैकड़ों की तादाद में साध-संगत मौजूद थी। Jaitsar News
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत मानेवाला के सरपंच प्रतिनिधी सुखदेव सिंह ने कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध संगत ने इस गरीब बहन का मकान बना कर दिया, बहुत ही सराहनीय कार्य है। अगर सेवादार यूं ही मानवता भलाई के कार्य करते रहे तो जरूरतमंद भाइयों की उम्मीदें इसी संस्था द्वारा पूरी कर दी जाएगी। पूज्य गुरु जी की इस मुहिम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। Jaitsar News
Pakistan…जब ईद से पहले पाकिस्तान ने 20 दोषियों को रिहा कर दिया!