संगरूर में 422 पंचायत के पंचों ने, मोगा में 2486 पंचों ने शपथ ली

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर में 422 पंचायत के पंचों ने, मोगा में 2486 पंचों ने शपथ ली

सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को पंजाब सरकार देगी पांच लाख रुपए

  • मान बोले- पंचायतों को पैसा देने में सरकार भेदभाव नहीं करेगी

संगरूर (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को संगरूर में नव निर्वाचित 422 पंचायतों के पंचों को शपथ दिलाई। इस मौके उन्होंने पंचों से कहा कि आप गांव के डेवलपमेंट से जुड़े प्रस्ताव पास करें, उन्हें फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोई पंच या सरपंच कांग्रेस या किसी अन्य दल का भी हो, वह भी सीधे मेरे पास आए। मैं मुख्यमंत्री सारे पंजाब का हूं। वहीं, उन्होंने कहा कि जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गईं है, उन्हें पांच लाख रुपए की राशि सरकार देगी। इस पैसे को पंचायतें अपनी मर्जी से गांवों के विकास में कहीं भी खर्च कर सकती है। सीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। संगरूर जिले में 422 पंचायतें हैं। इन पंचायतों के सरपंचों को पहले शपथ दिलाई जा चुकी है। Sangrur News

सीएम ने विरोधियों का नाम ने लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि आपको वोट डालकर लोगों ने चुना है। बड़े-बड़े लोग वोट डालकर चुने जाने को तरसते हैं। लोगों द्वारा चुने जाने की लोगों की इच्छा रह जाती है। लोग ऊंचे पदों पर राज्यसभा के जरिए पहुंच रहे है। सीएम ने पंचों को कहा कि जो काम गांवों में करवाए जाने है उनकी सूची बनाओ। फिर पहले कौन सा काम करवाना है प्रस्ताव बनाकर भेजो। पैसे की चिंता मत करवाना। स्कूलों की लाइब्रेरी, सोलर लाइटें संबंधी कोई भी प्रस्ताव भेजो, पैसे हम देंगे। उन्होंने कहा कि संगरूर तो प्रयोगशाला है। 2014 पहली बार आपने मुझे संगरूर से चुना था। इसके बाद पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी आ गई है। उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे संगरूर वाले पिछड़ा हुआ समझते थे, लेकिन अब समझ कि यह कुछ भी कर सकते हैं।

संस्था की महिलाएं तैयार करेंगी पुलिस की वर्दियां | Sangrur News

सीएम ने कहा कि संगरूर गांव अकालगढ़ उन्होंने पहल मुहिम की शुरूआत की है। इन गांवों में महिलाएं स्कूलो की वर्दियां सिलने का काम करती थी। 1800 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई है। महिलाओं ने 80 हजार वर्दियां तैयार कर साढ़े चार करोड़ कमाएं हैं। वहीं, अब पुलिस की वर्दियां पहली बार महिलाएं बनाएंगी। उन्होंने कहा कि चीन की तरक्की का राज है कि वहां पर महिलाएं काम करती हैं। ऐसे में अब हमारी महिलाएं भी विकास में सहयोग कर पाएगी।

छह माह तक घरों में कोई काम शुरू मत करना

सीएम ने पंचों का का कि वह साल में दो बार ग्राम सभाएं जरूर करें। लोगों की सहमति से विकास कार्य जरूर करवाए। इसके बाद फिर आप पर कोई संदेह नहीं करेगा। उन्होंने पंचायतों मेंबरों को मजाक में सलाह दी कि छह महीने तक अपने घर में कोई काम मकान आदि का काम शुरू मत करना, वरना लोग कर देंगे कि चल पड़ा काम। उन्होंने कहां कि एमएलए व एमपी के बारे में तो कह देते हैं कि उनके बारे में क्या पता था। लेकिन आप सबसे अलग हो, इसलिए लोगों ने आपको लोगों ने चुना है। Sangrur News

प्रदेश सरकार जल्द खोलेगी यूपीएससी सेंटर | Sangrur News

सीएम ने कहा कि हमने तो आईलेट्स सेंटर को ही डिग्री मान लिया था। लेकिन अब यूपीएससी सेंटर खोलने जा रहे हैं। हमें अपने देश को सही करना होगा। अब तो विदेशों वाले भी वापस भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंच सरपंच गांव के होने चाहिए। सरपंच पौने पांच साल तक गांव के होने चाहिए। चुनाव के समय किसी भी पार्टी के हो जाए। उन्होंने कहा कि वह गांवों के विकास में राजनीति में नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने गांवों को पेड़ जाते रास्ते, ट्यूबवेल और मोटर पर पौधे जरूर लगाएं, क्योंकि सांस तो हम सबको लेना है। मनरेगा स्कीम के तहत 1.62 करोड़ के पौधे लगाए गए हैं।

मोगा में 2486 पंचों ने ली शपथ | Moga News

मोगा। मोगा में जिले के पंचों का शपथ ग्रहण समागम का आयोजन करवाया गया। जिसमें मोगा जिले की 340 पंचायतों के 2486 पंचों ने शपथ ली। इस मौके कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शिरकत कर इस समागम में पंचों को शपथ ग्रहण कारवाई। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में सभी पंचों को शपथ दिलाई जा रही है। जिसमें 340 पंचायतों के 2486 पंचों ने शपत ग्रहण की। हमने सभी को यही कहा है कि जिस भी पंच सरपंच ने शपथ ली है, वह किसी से भी भेदभाव न करें। सभी अपना काम ईमानदारी से करें।

यह भी पढ़ें:– उपचुनाव कल, मतदान केंद्रों के लिए टीमें रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here