न डीजे बजा, न शोर शराबा, बाराती भी 10

Bathinda News
Bathinda News: गांव बल्लहो की महिला सरपंच अमरजीत कौर सादे ढंग से विवाह करने वाले परिवार के सदस्य दर्शन सिंह को 21 हजार रुपये का चैक सौंपते हुए।

पंचायत ने दिया 21 हजार का शगुन

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: शादी में होते फिजूल खर्च रोकने की ग्राम पंचायत बल्लहो द्वारा की गई पहल कदमी से प्रभावित होते दर्शन सिंह ने अपनी बेटी की शादी सादगीपूर्ण ढंग से की। आज जहां विवाह-शादी पर लाखों रूपये खर्च किए जाते हैं, वहीं गांव बल्लहों की बेटी सिमरजीत कौर के गुरुद्वारा साहिब में सादगीपूर्ण ढंग से आनन्द कारज हुए। बारात में सिर्फ 10 लोग ही आए व सादा खाना खिलाया गया। पंचायत ने सादगीपूर्ण ढंग से शादी करने के लिए गए फैसले मुताबिक दर्शन सिंह को सरपंच अमरजीत कौर ने समूह पंचायत व संस्था के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 21 हजार रुपये का चैक सौंपा।

जानकारी के अनुसार महिला सरपंच अमरजीत कौर के नेतृत्व में ग्राम सभा के आम इजलास में फैसला लिया गया था कि जो परिवार सादगीपूर्ण ढंग से विवाह समारोह रखेगा भाव कि नशा रहित व बिना डीजे चलाए तो ग्राम पंचायत उसे 21 हजार रुपये शगुन देगी। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले परिवार ने बड़Þा दिल दिखाते ग्राम पंचायत के इस फैसले को माना व समाज में विवाह समारोहों में हो रही फिजूल खर्ची को रोकने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत व गुरबचन सिंह सेवा समिति सोसायटी ने सादगीपूर्ण विवाह के संबंध में लिए गए फैसले की प्रशंसा की। Bathinda News

वहीं सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि पंचायत ने गांव के भलाई कार्यों में दान के रूप में जो राशि दी है, इसमें सबसे बड़ा योगदान संस्था के सरप्रसत गुरमीत सिंह मान का है, जिनके प्रयासों से भलाई कार्य हो रहे हैं। इस मौके पंच राजवीर कौर, हरविन्दर कौर, हाकम सिंह, राम सिंह, जगसीर सिंह व संस्था के प्रधान कर्मजीत सिंह, रेशम सिंह, प्रधान अवतार सिंह, हरबंस कौर व सुखपाल कौर उपस्थित थे।

अन्य गांवों की संस्थाएं व पंचायतें भी आएं आगे: मान

समाज सेवी व गुरबचन सिंह सेवा समिति सोसायटी के सरप्रसत गुरमीत सिंह मान का कहना है कि हमें खुशी व गमी के सादे कार्यक्रम करने चाहिए ताकि हम फिजूल खर्ची से बच सकें। उन्होंने कहा कि जिस कार्य की शुरुआत गांव बल्लहो से हुई है, इस कार्य में अन्य गांवों की पंचायतें व संस्थाएं भी आगे आएं।

यह भी पढ़ें:– Allahabad High Court: संभल में जामा मस्जिद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट का आया बड़ा फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here