पंचायती चुनाव: चुनाव निशान गलत छपने से पंचायती चुनाव रद्द

Mansa News
Mansa News: गांव मानसा खुर्द में चुनाव रद्द होने से चुनाव सामग्री लेकर वापिस जाता चुनाव अमला।

चुनाव निशान गलत छपने से गांव मानसा खुर्द का पंचायती चुनाव रद्द

  • जीत के दावेदारों ने वोट रद्द करने के फैसले के खिलाफ की नारेबाजी | Mansa News

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Punjab Panchayat Elections: मंगलवार को हुए पंचायती चुनावों के दौरान मानसा शहर के साथ लगते गांव मानसा खुर्द में पंचायती चुनाव को रद्द कर दिया गया है। यह चुनाव बैल्ट पेपरों में उम्मीदवारों के चुनाव निशान उलटे लिखने से रद्द किया गया है, वहीं जिन उम्मीदवारों की जीत यकीनी लग रही थी, उन्होंने वोट रद्द करने के इस फैसले का विरोध किया है, जबकि कईयों ने वोट रद्द करने की मांग भी रखी। Mansa News

जानकारी के अनुसार पंजाब के बाकी गांवों की तरह ही मंगलवार को मानसा खुर्द में भी मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ, लेकिन करीब 2 घंटे बाद माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया जब बैलट पेपरों पर उम्मीदवारों के नाम गलत प्रिंट होने का पता चला। जानकारी मिली है कि वोटर चुनाव निशान देखकर अपने पसन्दीदा उम्मीदवार के निशान पर मोहर लगाते रहे। करीब 2 घंटे बाद जब वोट डालने गए एक व्यक्ति ने देखा कि बैलट पेपर पर चुनाव निशानों के आगे उम्मीदवारों के नाम गलत लिखे गए हैं तब इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रोष जताते प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरु कर दी। अपनी जीत को यकीनी समझ रहे कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने नारेबाजी करते यह भी मांग की कि वोट रद्द नहीं होनी चाहिए लेकिन प्रशासन उनको हराने के लिए जानबूझ कर ऐसा कर रहा है। Mansa News

दो उम्मीदवारों के चुनाव निशान आपस में उलट हुए

वहीं मानसा खुर्द निवासी हरिन्द्र सिंह मानशाहिया ने बताया कि जब चुनाव निशान उलटे प्रिंट होने संबंधी पता चला तो उस समय तक करीब 350 वोट डाली जा चुकी थी। पता चला है कि सरपंची के लिए दो उम्मीदवारों के चुनाव निशान आपस में उलट हो गए। उन्होंने बताया कि वोटों का काम शुरू होने से पहले पोलिंग एजेंटों ने मांग रखी थी कि बैलट पेपर दिखाए जाएं लेकिन चोन अमले ने नहीं दिखाए। मानशाहिया ने कहा कि ऐसा होने से उम्मीदवारोंं से धोखा हुआ है। यह गड़बड़ सामने आने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस मौके लोगों ने प्रशासन व सरकार से मांग की कि गांव के चुनाव रद्द कर अब एक महीने बाद करवाया जाए क्योंकि धान की कटाई व गेहूं की बिजाई का सीजन चल पड़ा है।

चुनाव आयोग की हिदायतों मुताबिक होगा अगला फैसला: डिप्टी कमिशनर

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिशनर मानसा कुलवंत सिंह ने बताया कि फिलहाल मानसा खुर्द गांव का पंचायती चुनाव रद्द कर दिया गया है। इस संबंधी चुनाव आयोग द्वारा अगले आदेश मिलने पर तय होगा कि फिर से चुनाव कब करवाए जाएंगे। Mansa News

यह भी पढ़ें:– Punjab Panchayat Elections: 13237 पंचायतों में 60 फीसदी से ज्यादा हुआ ‘मतदान’, हिंसा के बीच हुआ चुनाव, कई जगह चले ईंट व पत्थर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here