चंडीगढ़ । हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि प्रदेश के (Panchayat election) चार जिलों में तीसरे और अंतिम चरण में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने आज यहां पत्रकारों को बताया कि आज से ही उपरोक्त चार जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा।
नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे
सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं और जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें। शनिवार को चुनाव वाले चार जिलों में संबंधित जिला उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी (पंचायत), पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी करेंगे। पांच नवम्बर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी तथा 11 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन होगा। 12 नवम्बर को नामांकन की जांच होगी। चौदह नवम्बर को उम्मीदवार नामांकन वापिस ले सकते हैं। इसके बाद 14 नवम्बर को नाम वापस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे तथा उसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। बाइस नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा। 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।