हरियाणा पंचायत चुनाव में 6 बजे तक 78 प्रतिशत हुआ मतदान

Panchayat Election
  •  -सरसा-कुरुक्षेत्र टॉप पर, सोनीपत में सबसे कम
  • -करनाल, अंबाला और रोहतक में मतदान के दौरान हुई झड़प

चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए शनिवार को 78.3 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 47,57,743 वोटरों में से 4,741,206 लोगों ने वोट डाला। वोटिंग में कुरुक्षेत्र और सिरसा जिले सबसे आगे रहे। इन दोनों जिलों में 81.7 प्रतिशत ‌वोट पड़े। वहीं सोनीपत में सबसे कम 73.1 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान अंबाला के ​​​​​​गांव बुढ़िया के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की वजह वोटर लिस्ट में 77 मतदाताओं को शामिल करना रही। बताया गया कि गांव की लिस्ट में नए 77 वोटर शामिल किए गए थे। ग्रामीणों ने इन वोटरों का विरोध जताया। ग्रामीण वोट न डालने देने पर अड़े हुए थे। हंगामे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और मुलाना थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाया, उसके बाद विवाद शांत हुआ।

करनाल : पुलिसकर्मी को पीटा

​​करनाल के एक गांव में वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ। गांव डेरा संजय नगर में उम्मीदवारों के मतदान केंद्र में जाने के विरोध में दोपहर बाद जमकर बवाल हुए। जिसमें पुलिसकर्मी और उम्मीदवार की आसपास में हाथापाई भी हुई। पुलिसकर्मी ने कैंडिडेट पर घेर कर पीटने के आरोप लगाए। जबकि उम्मीदवार का आरोप है पुलिसकर्मी दूसरे उम्मीदवारों से पैसे ले रहा था। सूचना मिलते ही ऊरढ मौके पर पहुंचे। पिछले करीब 45 मिनट तक वोटिंग बंद रही

अंबाला : वोट न देने पर चाकू मारा

इसके साथ अंबाला में वोट के पीछे विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा व उसके बेटे ने व्यक्ति पर चाकुओं से हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चंडीगढ़ भर्ती कराया गया। यहां व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही।

पूर्व सरपंच ने किया हमला

इसके साथ अंबाला जिले में मतदान के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। आरोप हैं कि सरपंच पद की प्रत्याशी महिला के पति मनजीत सिंह उर्फ पप्पू पोलिंग बूथ पर वोटर से पहले खुद बटन दबा रहा था, जिसका दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र कौर के समर्थकों ने विरोध किया।इस पर उसने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। रॉड से वार किए गए, जिससे शिंगारा सिंह और प्रीतम सिंह को चोटें आई हैं।

रेवाड़ी में झगड़ा, पुलिस फोर्स तैनात

रेवाड़ी के गांव कसौली में मतदान के दौरान हंगामा हो गया। यहां पर बुजुर्ग द्वारा वोट डालने पर झगड़ा हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। झगड़े के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं दूसरी तरफ बावल के ही गांव सुलखा में एश्ट में तकनीकी खराबी के चलते 45 मिनट से मतदान रुका।

रोहतक में बूथ पर भिड़े 2 पोलिंग एजेंट

इससे पहले रोहतक में 2 पोलिंग एजेंट आमने-सामने हो गए। यह एक एजेंट मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए समझा रहा था। इस पर दूसरे उम्मीदवार के एजेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच हंगामा हो गया। पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को समझाया

रोहतक में बूथ पर भिड़े एजेंट

आपको बता दें कि इससे पहले रोहतक में 2 पोलिंग एजेंट आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों को समझाया गया।

जिला कुल वोट पड़े वोट (%) कुल वोटर
अंबाला 360395 78.8 464367
चरखी दादरी 267605 79.2 337923
गुरुग्राम 191097 80.2 238360
करनाल 582910 79.3 735407
कुरुक्षेत्र 411327 81.7 507507
रेवाड़ी 435639 78.4 555467
रोहतक 335343 74.2 451877
सिरसा 566465 81.7 699042
सोनीपत 560927 73.1 767793

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।