हरियाणा में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे: पहले चरण में फतेहाबाद सहित इन 10 शहरों में होंगे पंचायती चुनाव

Punjab Nagar Nigam Chunav
Punjab Nagar Nigam Chunav: नगर निगम चुनावों की घोषणा, 21 दिसंबर को होगी वोटिंग

पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे: धनपत सिंह

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)।  हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने (Panchayat Election) कहा है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव अलग-अलग चरणों में करवाए जाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में कुल 411 जिला परिषद सदस्यों, 3,081 पंचायत समिति सदस्यों, 6,220 सरपंचों और 61,993 पंचों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण में हालांकि भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 30 अक्टूबर तथा सरपंच और पंच पद के लिए दो नवंबर को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही इन 10 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। अन्य जिलों में अभी आचार संहिता नहीं लगेगी। सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगभग 36 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

सरपंच पद के लिए नोटा का विकल्प इस बार भी ईवीएम में रहेगा

सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर राज्य निर्वाचन आयोग, प्रशासन एवं पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इन बूथ पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी लगाए जाएंगे। जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सरपंच पद के लिए नोटा का विकल्प इस बार भी ईवीएम में रहेगा। आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव कार्य में लगे किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का तबादला नहीं होगा।

  • जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्तूबर होंगे चुनाव।
  • सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होंगे चुनाव।
  • 8 अक्तूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी।
  • 14 अक्तूबर से 19 अक्बूर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन।
  • 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन की होगी छंटनी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।