- सभी वार्ड में एक-एक नामांकन ही हुआ था दर्ज
- अब सिर्फ सरंपच पद पर होगा चुनाव
- सरपंच पद के प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
रोहतक। कलानौर खंड के गांव तैमूरपुर (जेठपुर) पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में सोमवार को सभी छह वार्ड के पंचों का चुनाव निर्विरोध हो गया। सभी वार्डों में एक-एक नामांकन ही भरा गया था। सभी पंचों को प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। अब गांव में सिर्फ सरपंच पद पर ही चुनाव होगा। आगामी 12 नवम्बर को यहां वोट डाले जाएंगे और उसी दिन ही मतगणना करके सरपंच की घोषणा होगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
पंच पद पर वार्ड-1 से नसीब पुत्र होशियार सिंह, वार्ड-2 से जानवी पत्नी जय सिंह, वार्ड-3 से देवीलाल पुत्र पोहकर, वार्ड-4 से संतोष पत्नी प्रीतम, वार्ड-5 से मयंक पुत्र देशराज और वार्ड-6 से रीना पत्नी राजकुमार की ओर से नामांकन भरा गया था। किसी भी वार्ड में दूसरा नामांकन दर्ज नहीं हुआ। नामांकन के बाद छंटनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी वार्ड में पंचों के निर्विरोध चुनाव की घोषणा कर दी गई। सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) की तरफ से सभी पंचों को प्रमाण-पत्र भेंट किए गए।
सरपंच पद पर पांच महिला दावेदार | Panchayat Election
ग्राम पंचायत तैमूरपुर इस बार एससी महिला के लिए आरक्षित है। सरपंच पद के लिए नामांकनों की छंटनी और कवरिंग कैंडिडेट के नामांकन वापिस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में पांच महिला प्रत्याशी रह गई हैं। सोमवार को सभी सरपंच प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए। इसमें ममता पत्नी नरेश को साइकिल का चुनाव चिन्ह, लक्ष्मी देवी पत्नी तरुण संदीप को गिलास, सुदेश पत्नी श्रीभगवान को नारियल का पेड़, सुनीता पत्नी विनोद कुमार को हैंड पम्प, संगीता पत्नी बिजेन्द्र को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह मिला है। सभी प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।