30 अक्तूबर और 2 नवंबर को वोट डालेंगे कर्मचारी, 9 जिलों में घोषणा
चंडीगढ़(सच कहूँ न्यूज)। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में मतदान करने वाले ग्रामीण वोटरों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। पहले चरण में 9 जिलों में होने वाले मतदान के लिए 2 दिन छुट्टी का ऐलान किया है। यह छुट्टी 30 अक्तूबर और 2 नवंबर को रहेगी। कारखानों में काम करने वाले ग्रामीण वोटरों को इससे मतदान के लिए छूट मिलेगी। सरकार के फैसले के बाद श्रम विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिन जिलों में अवकाश रहेगा | Panchayat Election
जिन जिलों में अवकाश रहेगा उसमें भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में 30 अक्टूबर (रविवार) को जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों व 2 नवंबर (बुधवार) को सरपंच व पंच पद के चुनाव के कारण कारखानों में कार्यरत ऐसे मतदाताओं, जो इस ग्राम पंचायत के क्षेत्र में पंजीकृत हैं, को कार्य करने से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है।
पहले चरण के लिए 57 नामांकन
हरियाणा में होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण में 57 हजार नामांकन किए गए हैं। पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के लिए कुल 30 पद हैं। आज इन नामांकनों की छंटनी होगी। पहले चरण के लिए 30 अक्तूबर और 2 नवंबर को मतदान किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।