New York Protests: न्यूयॉर्क। गत दिवस यानि मंगलवार को फिलिस्तीनी समर्थक न्यूयॉर्क शहर में ट्रंप प्रशासन के खिलाफ एकजुट हुए और प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शनकारियों ने मध्य पूर्व, कॉलेजों में विरोध और आव्रजन से जुड़ी नीतियों के खिलाफ निकाला। US News
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंगलवार को प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और वाशिंगटन पार्क से लोअर मैनहट्टन स्थित सिटी हॉल तक जुलुस निकाला। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। बताया जाता है कि पिछले शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन ने न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविद्यालय के लिए 400 मिलियन डॉलर की फेडरल फंडिंग को रद्द कर दिया था। उन्होंने यह फैसला यहूदी-विरोधी गतिविधियों को रोकने के आधार पर लिया था। इसके साथ ही, प्रशासन ने अन्य विश्वविद्यालयों की भी समीक्षा शुरू कर दी है।
खलील की पत्नी एक अमेरिकी नागरिक है और आठ महीने की गर्भवती है | US News
कोलंबिया विश्वविद्यालय के ग्रेजुएट छात्र महमूद खलील को शनिवार को विश्वविद्यालय के होस्टल से अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के कर्मचारियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका के स्थायी निवासी खलील ने बीते साल अप्रैल में शुरू हुए कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खलील के वकील के अनुसार, खलील की पत्नी एक अमेरिकी नागरिक है और आठ महीने की गर्भवती है, उन्हें भी आईसीई से धमकियां मिली हैं।
ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद न्यूयॉर्क शहर में फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों की एक नई लहर को बढ़ावा दिया है। ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह आने वाली कई गिरफ्तारियों में से पहली गिरफ्तारी है। हम जानते हैं कि कोलंबिया और देश भर के अन्य विश्वविद्यालयों में ऐसे कई छात्र हैं, जो आतंकवाद समर्थक, यहूदी विरोधी, अमेरिकी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और ट्रंप प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। मार्च के दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे और बैनर लहराए थे, जिन पर लिखा था महमूद खलील को रिहा करो। US News
पिता ने 4 मासूमों को जहरीला पदार्थ खिला खुद भी खाया जहर