खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: 15वां नेशनल नैटबाल फेडरेशन कप जो कन्या कॉलेज खरखौदा में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल की पलक ने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन किया। नैटाबल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक इससे पहले 2 बार इंटरनेशनल लेवल व 9 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। पलक का चयन एशियन नैटबाल चैम्पियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम के कैंप में भी हुआ है। Kharkhoda News
पलक एशियन नैटबाल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगी। पदक विजेता खिलाड़ी ने बताया कि वह नैटबाल कोच की देखरेख में अभ्यास करती है। पलक ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व विद्यालय में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। Kharkhoda News
जिसके परिणामस्वरूप यहाँ प्रवेश लेने वाला विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में पदक प्राप्त कर निरंतर देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। पलक का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– राजनाथ ने लेह में सैनिकों के साथ मनायी होली