-
मरणोपरांत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (करनाल) को किये नेत्रदान
-
अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में साध-संगत ने अर्पित की श्रद्धांजलि
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। जिला करनाल के ब्लॉक ब्याना के गांव नगली निवासी पाला राम इन्सां श्वासों रूपी पूंजी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। अंतिम क्षणों में भी पाला राम इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई नेत्रदानी मुहिम पर चलते हुए अपने नेत्र दो अंधेरी जिन्दगियों को रोशन करने के लिए दान कर गए। पाला राम के इस कार्य की समाज के लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। जानकारी देते हुए ब्लॉक के भंगीदास प्रदीप इन्सां ने बताया कि पाला राम ने जीते जी डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया हुआ था।
यह भी पढ़े:- यह भी पढ़ें:- लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खोला सिलाई सेंटर
उनकी अंतिम इच्छा का पूरा करते हुए परिजनों ने उनके नेत्र कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (करनाल) को डोनेट की हैं। जो दो अंधेरी जिन्दगियों को उजियाला प्रदान करेंगी। अंतिम यात्रा के दौरान 25 मेम्बर डॉ. चरण सिंह, 15 मेम्बर अंशुल इन्सां, सतबीर इन्सां, कर्म सिंह इन्सां, सुनील इन्सां, 15 मेम्बर रॉबिन इन्सां, 15 मैंबर दीपक इन्सां, मास्टर रिंकू इन्सां सहित अन्य साध-संगत ने नेत्रदानी पाला राम इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।