Video Viral : पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम का बुधवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। नदीम ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया, जिसमें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) पर शांति और एकता का आह्वान किया गया। लेकिन इस दौरान लोगों का ध्यान ‘बैकग्राउंड म्यूजिक’ की ओर गया, जहां खर्राटों की आवाज आ रही थी। बैकग्राउंड में आ रही खर्राटों की आवाज वाला वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया में छा गया। Arshad Nadeem
कुछ ही समय में सोशल मीडिया में छा गया | Arshad Nadeem
https://twitter.com/MihirkJha/status/1823570558442676440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1823570558442676440%7Ctwgr%5Ea4b3c24dfd9af78f4658448da21e784a4e30379e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Ftrends%2Farshad-nadeems-independence-day-message-pakistanis-video-goes-viral-for-all-the-wrong-reasons-check-out-11723631957874.html
अरशद ने खर्राटों वाला यह वीडियो कुछ ही देर में डिलीट तो कर दिया लेकिन इतने में तो वो वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें खर्राटों की आवाज सुनाई नहीं दे रही थी। नए वीडियो में बैकग्राउंड में कोई आवाज नहीं थी, साथ ही वायरल (पुराने) वीडियो और नए वीडियो में विभिन्न अंतर भी पाए गए। दोनों वीडियो में अरशद का लहजा भी अलग है और वह वीडियो में बोलते समय वाक्यों के बीच अलग-अलग तरीके से विराम लेता है।
https://twitter.com/GabbbarSingh/status/1823588807490330938?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1823588807490330938%7Ctwgr%5Ea4b3c24dfd9af78f4658448da21e784a4e30379e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Ftrends%2Farshad-nadeems-independence-day-message-pakistanis-video-goes-viral-for-all-the-wrong-reasons-check-out-11723631957874.html
साथ ही वह एक वीडियो में ‘नेजाह’ और दूसरे में ‘नेजेह’ कहता नजर आ रहा है। इससे साफ पता चलता कि सोशल मीडिया पर कड़ी ट्रोलिंग के बाद अरशद ने खर्राटों की आवाज को खत्म करने के लिए एक नया वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पर एक टिप्पणी में कहा गया, ‘‘बैकग्राउंड म्यूजिक गायब है, सर। #खर्राटे।’’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है और इसी अवसर पर, नदीम ने पाकिस्तानी दर्शकों के साथ एकता का संदेश साझा किया था। Arshad Nadeem
Stock Market Holiday : इस दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार!