आतंकवाद पर रोक नहीं, रोक देंगे पाकिस्तान का पानी :गडकरी

Pakistan's water will not stop if terrorism

पंजाब में जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के किसानों को लाभ होगा।

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई तो भारत पाकिस्तान को जा रहे नदियों के पानी पर रोक लगा सकता है। गडकरी ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि 1960 में हुई जल संधि के अनुसार भारत की छह में से तीन नदियों का पानी पाकिस्तान को दिया गया था।

उन्होंने कहा कि संधि में लिखा गया है कि आपसी प्रेम और भाईचारे के चलते नदियों का पानी पाकिस्तान का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद पर अंकुश नहीं लगाता तो भारत सरकार पाकिस्तान को जा रहे नदियों के पानी पर रोक लगा सकता है।

सभी दरियाओं को एक दूसरे के साथ जोड़ने की योजना

गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की देश की सभी दरियाओं को एक दूसरे के साथ जोड़ने की योजना है जिससे देश के सभी राज्यों की पानी की समस्या सुलझाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि छह राज्यों में बांध का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से शाहपुर कंडी का बांध तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा कि 26 हजार एकड़ में बने शाहपुर कंडी बांध का पानी पंजाब और हरियाणा को दिया जाएगा। यहां 206 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन किया जाएगा। पंजाब में पटियाला फीडर से जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर के किसानों को लाभ होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।