पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख कैश, 2 वॉकीटॉकी, कई हथियार व एक कार जब्त | Terrorists Arrest
- हथियारों की करते थे पंजाब में तस्करी, बड़ी वारदात को अंजाम देने का अंदेशा
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों ने पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही है, जिस कारण पिछले दिनों से बार्डर के साथ सटे पंजाब के क्षेत्रों में न केवल ड्रोन की हरकत तेज हो गई है, बल्कि ड्रोन व बड़ी संख्या में सामान पंजाब भेजे जा रहे हैं। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आए 2 ड्रोन, बड़ी संख्या में हथियार, 6 लाख कैश, 2 वाकी टॉकी व एक कार को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही इस सामान को लेने के लिए बार्डर के नजदीक बैठे 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें एक सेना का जवान भी शामिल है।
यह खुलासा पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने किया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
दिनकर गुप्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद बार्डर के साथ जुड़े पंजाब के क्षेत्र में आतंकी सक्रिय हो गए थे जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बार्डर के क्षेत्र सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए थे। इस दौरान पिछले दिनों से ड्रोन की हरकत पर भी नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ड्रोन का प्रयोग ज्यादा होने लगा था, जबकि इससे पूर्व ड्रोन से कोई भी हरकत नोटिस में नहीं थी।
पंजाब पुलिस ने बॉर्डर के क्षेत्र में किए थे कड़े सुरक्षा प्रबंध
- रात के समय आने वाले इस ड्रोन को पकड़ना कठिन थी ।
- फिर भी पंजाब पुलिस ने अपने स्तर पर सख्ती से नजर रखी।
- जिसके बाद पंजाब पुलिस के हाथ 2 ड्रोन लगे हैं।
- जिसमें 12 बैटरी, 1 वायरलैस फोन, 6 लाख रुपए कैश व एक एक कार बरामद की है।
- इसके अलावा बड़ी मात्रा में नशा भी पकड़ा गया है।
- तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
- जिनमें एक सेना का जवान भी शामिल है।
- इन गिरफ्तारियां संबंधी कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है।
- इससे जांच पर प्रभाव पड़ सकता है।
रैफरैंडम 2020 के साथ नहीं कोई लिंक | Terrorists Arrest
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पाकिस्तान के ड्रोन से आए हथियारों व अन्य सामान का रैफरैंडम 2020 के साथ कोई भी लिंक नहीं है। इन गिरफ्तारियों के बाद भी कोई भी ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है, जिसके द्वारा रैफरैंडम 2020 बारे कुछ कहा जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।