लाहौर। सोमवार को सरबजीत सिंह की बेटी स्वप्नदीप कौर ने अपने पिता के हत्यारे अमीर सरफराज तांबा (Amir Sarfaraz) की मौत को पाकिस्तान सरकार की साजिश करार दिया है। बेटी ने आरोप लगाया कि इसमें पाकिस्तान सरकार का हाथ है। उन्होंने कहा कि यह न्याय तर्कसंगत नहीं है। Sarabjit Singh News
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सरबजीत सिंह की मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए ट्रायल की मांग की थी कि उनके पिता को पाकिस्तान में क्यों मारा गया। लेकिन इसके जवाब में जेल में मेरे पिता के हत्यारों में से एक आरोपी को मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह किसी साजिश से कम नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता की मौत के पीछे पाकिस्तान सरकार का हाथ था और अपनी साजिश को छुपाने के लिए उन्होंने तम्बा की हत्या करवा दी।
उन्होंने कहा कि अब तो यकीन होने लगा है कि यह पाकिस्तानी सरकार की ही साजिश है। ऐसे में यह संभव है कि मारे गए आरोपी को जरूर कुछ राज पता थे जिन्हें पाकिस्तान सरकार छुपाना चाहती थी… इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। ऐसे देश से और क्या उम्मीद की जा सकती है जो मानवाधिकारों में विश्वास नहीं करता है। Sarabjit Singh News
लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को ‘पहली और आखिरी चेतावनी’!