Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टीम से की ये अपील, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान!

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय टीम से की ये अपील, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान!

Champions Trophy 2025: नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में खूब चर्चा हो रही है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। चैंपिंयस टॉफी का आयोजन अगले वर्ष फरवरी में होना है। इस चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। लेकिन भारतीय टीम के जाने पर अनिश्चितता बनी हुई है। बीसीआई भी साफ कह चुकी है कि इस पर सरकार ही फैसला लेगी। उधर पाक के पूर्व कप्तान शोए मलिक ने भारतीय टीम से पाकिस्तान आने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत जाकर खेली थी। शोएब ने कहा कि अब भारत को हमारे यहां आना चाहिए।

Budget 2024: मोबाइल-चार्जर खरीदना होगा सस्ता, जानें कितनी कम होगी कीमत? समझें पूरा कैलकुलेशन

खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए | Champions Trophy 2025

शोएब ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, ”दोनों देशों के बीच जो भी मतभेद हैं, वो एक अलग मुद्दा है। उसे अलग हल किया जाना चाहिए। खेलों में राजनीति नहीं आनी चाहिए। पिछले वर्ष पाकिस्तान की टीम भारत गई थी और अब भारतीय टीम के लिए भी यह अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान में कभी नहीं खेले हैं। ऐसे में यह उनके लिए बहुत अच्छा मौका होगा। हम बहुत अच्छे लोग हैं और हम बहुत मेहमाननवाज लोग हैं। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम को जरूर आना चाहिए।” पीटीआई ने हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया था कि आईसीसी की वार्षिक बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल और फॉर्मेट को लेकर चर्चा नहीं हुई। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूनार्मेंट के लिए भारत को पाकिस्तान आने के लिए मनाने का काम आईसीसी पर छोड़ दिया है। ‘