जम्मू। जम्मू कश्मीर में 21 अगस्त को सेना की गोलीबारी में घायल होने के बाद पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए की राजौरी जिले में सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के कोटली जिले के सब्जकोट गांव का निवासी घुसपैठिया तबारक हुसैन का शाम को इलाज चल रहा था। तभी दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।
सेना के अनुसार तबारक ने खुलासा किया था कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों के एक समूह के साथ आगे की चौकियों की जांच करने का काम सौंपा गया था। पूछताछ में आतंकवादी ने भारतीय सेना चौकी पर हमला करने की अपनी योजना को कबूल किया और बताया कि उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कर्नल यूनुस चौधरी ने भेजा था और उसे तीस हजार पाकिस्तानी रुपये भी दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।