IND vs AUS T20 World Cup 2024: खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में स्टार भारतीय क्रिकेटर और कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार 92 रनों की पारी ने पाकिस्तान में भी खूब वाहवाही बटोरी। शर्मा ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। Rohit Sharma
रोहित की इस पारी को लेकर एक्स पर आलिया रशीद नाम की एक यूजर, जिसके बायो में लिखा है कि वह एक खेल पत्रकार, विश्लेषक और फिल्म निर्माता है, ने लिखा, ‘‘रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में जो धमाकेदार 41 रन बनाए हैं, हम तो 14 गेंदें पिच को समझने में ही लगा देते’’।
उसकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने मजाक में कहा, ‘‘रोहित ने 14 गेंदों में 41 रन ठोक दिए, हम तो पूरा पावर प्ले ही पिच को समझने में लगा देते।’’
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि पाकिस्तान टीम को बहुत काम करने की जरूरत है क्योंकि सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है।’’
एक यूजर ने तो उनकी आलोचना भी की है और कहा, ‘‘हम हर किसी की तुलना अपनी टीम से क्यों करते हैं? एक खेल पत्रकार को खुले विचारों का होना चाहिए और खेल की गुणवत्ता की सराहना करनी चाहिए।’’
बाबर आजम को पीछे छोड़ तोड़े रिकॉर्ड | Rohit Sharma
भारतीय कप्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत के बाबर आजम के उल्लेखनीय रिकॉर्ड की बराबरी की। इतना ही नहीं, शर्मा आजम को पीछे छोड़ते हुए ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 157 मैचों और 149 पारियों में 140.75 के प्रभावशाली स्ट्राइक रन रेट के साथ 4,165 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 121 रन है। इसकी तुलना में, बाबर आजम 123 मैचों और 116 पारियों में 4,145 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 129.08 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 122 रन रहा है। Rohit Sharma
Gautam Gambhir: ”भारत के नए मुख्य कोच विराट कोहली, रोहित शर्मा को टीम से निकाल सकते हैं”…