अमेरिका- ईरान के बीच जारी मतभेदों को दूर करने के लिए पाकिस्तान हर संभव कोशिश करेगा | Pakistan not war
इस्लामाबाद (एजेंसी)। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव (Pakistan will not join anyone else’s war: Imran) के चरम पर पहुंचने के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान किसी और के युद्ध में शामिल नहीं होगा क्योंकि वह पहले ऐसी गलती कर चुका है लेकिन वह अन्य देशों के बीच उत्पन्न मतभेदों को दूर करने का प्रयास करेगा।
- खान ने कहा, ‘अन्य देशों के युद्ध में शामिल होने की अपनी पहले की गलतियों को नहीं दोहरायेंगे।
- पाकिस्तान किसी और के युद्ध में शामिल नहीं होगा।
- पाकिस्तान अन्य देशों के बीच शांति स्थापित करने का प्रयास करने वाला देश बनेगा।
- ईरान-सऊदी अरब और अमेरिका- ईरान के बीच जारी मतभेदों को दूर करने के लिए पाकिस्तान हर संभव कोशिश करेगा।
युद्ध में जीतने वाला ही असल हारने वाला होता है
- खान ने कहा, ‘हम ईरान और सऊदी के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को दोबारा मधुर करने का प्रयास करेंगे।
- मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ईरान और अमेरिका के बीच मतभेदों को दूर की पेशकश की है।
- खान ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के मद्देनजर कहा कि युद्ध से कोई भी विजयी नहीं होता है ।
मतभेदों को दूर करने का प्रयास करेगा | Imran
युद्ध में जीतने वाला ही असल हारने वाला होता है। पाकिस्तान ने अतीत में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में हिस्सा लेकर भारी कीमत चुकायी थी लेकिन अब वह किसी अन्य देश के साथ युद्ध में शामिल होने की बजाय अन्य देशों के बीच मतभेदों को दूर करने का प्रयास करेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।