Earthquake in Pakistan: प्राकृतिक आपदा कभी भी, कहीं भी आ सकती है और जब आती है तो सबको हिलाकर रख देती है तथा कभी कहकर नहीं आती। लेकिन इसी बीच कोई है जो कह रहा है कि अबकी बार प्राकृतिक आपदा पाकिस्तान में आएगी। चर्चा बनी हुई है कि पाकिस्तान में बहुत ही विनाशकारी भूकंप आने वाला है जिसके लिए बकायदा भविष्यवाणी हुई है तथा यह भविष्यवाणी उसी डच वैज्ञानिक ने की है, जिन्होंने इसी साल की शुरूआत में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के लिए अलर्ट किया था। डच वैज्ञानिक के इस अलर्ट से पाकिस्तान के लोगों का भयभीत होना लाजमी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नीदरलैंड स्थित एक रिसर्च इंस्ट्यूट द्वारा पाकिस्तान में संभावित शक्तिशाली भूकंप आने के संकेत दिए हैं। सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे के एक रिसर्चकर्ता ने कहा है कि पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में काफी मजबूत वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव देखा गया है, जो आने वाले तीव्र भूकंप के झटके का संकेत है। नीदरलैंड्स के भूकंप विज्ञानी फ्रैंक हूगरबीट्स इसी इंस्टीट्यूट में हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में विनाशकारी भूकंप आ सकता है, जो सब कुछ तहस-नहस कर सकता है।
बता दें कि फ्रैंक हूगरबीट्स वही वैज्ञानिक हैं जिन्होंने तुर्की और सीरिया में भयंकर भूकंप की भविष्यवाणी एक गणितीय उपकरण के जरिए की थी। हालांकि उन्होंने इस बार इतना ही कहा है कि आने वाले समय में तीव्र भूकंप के झटके आने की आशंका है। लेकिन ये झटके कब आएंगे, यह निश्चित तौर पर कहना संभव नहीं है। वहीं, इस भविष्यवाणी के कुछ दिनों के अंदर ही भारत और नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।
भविष्यवाणी के आते ही पाक सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने सफाई देते हुए कहा है कि किसी भी भूकंपीय गतिविधि की सटीक भविष्यवाणी करना असंभव है। उन्होंने विभाग की अटकलों को सिरे से खारिज किया है। बताया जा रहा है कि नीदरलैंड्स के भूकंप विज्ञानी फ्रैंक हूगरबीट्स अपनी स्टीक भविष्यवाणियों के लिए मशूहर हैं और उनका भूकंप का अंदाजा लगाने का तरीका भी एकदम अलग और नया है। जब भी कहीं भूकंप आने के संकेत उन्हें मिलते हंै, उससे पहले ही वो भविष्यवाणी कर देते हैं।