
India vs Pakistan Match Updates: खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए चैंपियन ट्रॉफी (Champion Trophy 2025) के गु्रप ए के मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाते हुए मैच पर कब्जा कर लिया और सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की की और पाकिस्तान लगभग ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। इस निर्णायक मैच में कुलदीप यादव (3/40) और हार्दिक पांड्या (2/31) ने मिलकर 5 विकेट लिए, जिससे भारत ने दुबई में चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर रोक दिया। Ind vs Pak
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान का फैसला सही साबित नहीं हुआ और मैच की शुरूआत में बाबर आजम और इमाम-उल-हक ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके दोबारा मैच में वापसी की। हालांकि, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान की पारी को संभाला। लेकिन ये साझेदारी टूटने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर खेल में वापस आ गई। उसके बाद से भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए जबकि रिजवान ने 46 रन बनाए।
वहीं दूसरी ओर भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल कर ली और चैंपियन ट्रॉफी के सेमिफाइनल में अपनी जगह कायम की। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 111 गेंदों में 100 रन बनाए। इसी प्रकार कप्तान रोहित शर्मा 20, गिल 46, श्रेयस अय्यर 56, हार्दिक 8 और अक्सर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। Ind vs Pak
Virat Kohli: कोहली ने तोड़ा ये रिकॉर्ड! रनों का लगाया अंबार!