हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home अंतरराष्ट्रीय ख़बरें पाकिस्तान ट्र...

    पाकिस्तान ट्रेन हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 22

    Pakistan Train Accident

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखूपुरा के पास श्रद्धालुओं से भरी एक वैन के ट्रेन से टकरा जाने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। रेलवे के प्रवक्ता कुरातुल आइन ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि हताहतों में कई बच्चे तथा महिलाएं शामिल हैं।

    Pakistan Train Accident

    उल्लेखनीय है कि शाह हुसैन एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची से लाहौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान पूर्वी पंजाब प्रांत के शेखूपुरा में फरुकाबाद और बहाली वाला के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर वैन को टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना वैन चालक की लापरवाही की वजह से घटित हुई। वह ट्रेन को देखे बिना जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था। मृतकों में ज्यादातर सिख तीर्थ यात्री थे और घटना के समय नानकना साहिब लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी गाजी सलाहुद्दीन ने बताया कि मृतक पश्चिमोत्तर शहर पेशावर के निवासी और चार परिवारों से संबंधित थे।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।