बेंगलुरु (एजेंसी)। Cricket World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व कप 2023 के कल खेले गये लीग मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाकिस्तान गेंदबाजों द्वारा अधिक समय लेने पर पाकिस्तान की टीम पर यह जुर्माना लगाया। आईसीसी की आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में धीमी गेंदबाजी करने के लिए उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने माफी मांग ली है और दी गई सजा स्वीकार कर ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
Soaked Peanut Benefits: क्या बादाम, मूंगफली और अखरोट को एक साथ खाना फायदेमंद है? डिटेल में यहां जाने
वर्षा और फखर ने जिंदा रखा पाकिस्तान की उम्मीद को | Cricket World Cup
फखन जमान (126 नाबाद) के तूफानी शतक और वर्षा की बदौलत पाकिस्तान ने शनिवार को विश्वकप के मौसम बाधित मुकाबले में न्यूजीलैंड को डीएलएस पद्धति के आधार पर 21 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जीवित रखा। रचिन रविंद्र (108) और कप्तान केन विलियम्सन (95) के बीच 180 रन की साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्वकप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को जीत के लिये 402 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुये एक विकेट पर 200 रन बना भी लिये थे कि इस बीच बारिश के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो सका जिसके बाद डीएलएस पद्धति का सहारा लिया गया जिसमें पाकिस्तान को 21 रन से विजयी घोषित किया गया।
Habits to Stay Healthy: अगर आप लंबी उम्र जीना चाहते हैं तो बदलें अपनी ये आदतें, फॉलो करें ये सुझाव
पाकिस्तान को विश्वकप मे बने रहने के लिये यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। पाकिस्तान की इस जीत के नायक फखर जमान बने जिन्होने महज 81 गेंदो में आठ चौके और 11 छक्के उड़ा कर विशाल लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। उनके इस काज में कप्तान बाबर आजम का भरपूर सहयोग मिला जिन्होने एक छोर पर 93 मिनट बिताये और अपनी टीम को 66 रनो का योगदान दिया। दोनो ही बल्लेबाज नाबाद रहे। इससे पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारतीय मूल के 23 वर्षीय खिलाड़ी रचिन ने मौजूदा विश्व कप मे अपना तीसरा शतक जड़ा। अपने ननिहाल बैंगलुरू में रचिन ने अपनी बेमिसाल बल्लेबाजी से स्टेडियम में बैठे भारतीय दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। रचिन अब तक विश्वकप में 523 रन बना चुके है और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के बाद विश्व कप में अब तक वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उनके पहले दो शतक इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आये थे।
वहीं चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे विलियम्सन ने नवोदित बल्लेबाज का बखूबी साथ देते हुये पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ दी। विलियम्सन हालांकि अपने 14वें वन डे शतक से पांच रन से चूक गये। वह इफ्तिखार अहमद की गेंद को छक्के में तब्दील करने के प्रयास में लांग आफ में खड़े फखर जमान के हाथों लपके गये।
रचिन रविन्द्र पारी के 36वें ओवर में मोहम्मद वसीम का शिकार बने जिसके बाद भी पाकिस्तान के गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों के रनो की रफ्तार को नहीं रोक सके। वसीम 60 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल और किफायती गेंदबाज रहे जबकि स्ट्राइक बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने 90 और हारिस रउफ ने 85 रन लुटाये। दोनो को एक एक विकेट मिला। मैच से पहले पाकिस्तान की तुरूप का इक्का समझे जाने वाले हसन अली भी 82 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सके।