पाकिस्तानी सरकार इससे कोई ऐतराज नहीं था
इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने देश में भारतीय फिल्में और टेलीविजन सामग्री दिखाये जाने पर एक बार फिर से रोक लगा दी ।
शनिवार को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने कहा, ‘भारत हमारे बांधों के निर्माण को बाधित करने की कोशिश कर रहा है तो हम क्या उनके चैनलों को भी प्रतिबंधित नहीं कर सकते। पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक आयोग ने 2016 में स्थानीय टीवी चैनलों और एफएम रेडियो पर भार तीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन लाहौर उच्च न्यायालय ने 2017 में इस प्रतिबंध को हटाते हुए इसे अवैध घोषित कर दिया था क्योंकि उस संबंध में पाकिस्तानी सरकार इससे कोई ऐतराज नहीं था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में और टेलीविजन कार्यक्रम काफी लोक
िप्रय है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो