सेंचुरियन (एजेंसी)। पदार्पण टेस्ट में कॉर्बिन बॉश (81 नाबाद) के बेहतरीन स्ट्रोकप्ले की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को 90 रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम की दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों को 88 रन पर आउट कर न सिर्फ मैच पर अपना शिकंजा कस दिया बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर अपनी चाल तेज कर दी। दिन का खेल खत्म होने के समय बाबर आजम (16) और सउद शकील आठ रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। पाकिस्तान को अभी भी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के स्कोर से दो रन पीछे है।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाये थे। जवाब में शुरूआती तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका डेविड मारक्रम (89) और कप्तान टेंबा बावूमा (31) की बदौलत पारी को सधे तरीके से संवार रहा था मगर नसीम शाह ने मेजबान टीम के एक के बाद एक तीन विकेट मात्र 13 रन के अंतर पर झटक कर मध्यक्रम को भी धराशायी कर दिया। इस बीच क्रीज पर आये बॉश ने मारक्रम के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनायी शुरू कर दी। उन्होने मात्र 46 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मारक्रम के आउट होने तक दक्षिण अफ्रीका दो रन की लीड ले चुका था और पाकिस्तान अपने सांसों को काबू में करने का प्रयास कर रहा था मगर बॉश नाम का तूफान अभी थमा नहीं था। युवा बल्लेबाज ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट्स की झड़ी लगा दी थी। उन्होने अपनी 81 रन की नाबाद पारी में 93 गेंद खेल कर 15 चौके लगाये।
बॉश ने पाकिस्तान की पहली पारी में 63 रन देकर चार विकेट झटके थे जबकि डेन पीटरसन ने पांच विकेट लिये थे। बॉश के गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल के प्रदर्शन ने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (28) और सैम अयूब (27) ने सधी शुरूआत की मगर अयूब पारी के 11वें ओवर मे कैगिसो रबाडा का शिकार बन गये जबकि मसूद का विकेट मार्को जानसन ने उखाड़ा। कामरान गुलाम (4) भी जानसन का दूसरा शिकार बन सस्ते में लौट गये।