श्रीनगर (एजेंसी)। पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी अबू दुजाना के शव को पाकिस्तान भेजने की तैयारियां शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाक हाईकमीशन से कहा है कि वे अपने नागरिक आतंकी अबु दुजाना का शव वापस ले जाएं।
लेकिन पाक उच्चायोग ने आंतकी अबू दुजाना का शव लेने से इन्कार कर दिया है। यह ऐसा पहला मौका है जब राज्य पुलिस ने आतंकी के मारे जाने के बाद सीधे पाकिस्तान को उसका शव ले जाने के लिए कहा हो।
पुख्ता जानकारी पर एनकाउंटर
कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना ने मंगलवार सुबह लश्कर कमांडर अबू दुजाना को ढेर कर दिया। इस दौरान दुजाना का एक और साथी मार गया था। जानकारी के मुताबिक सेना को पुलवामा के हाकरीपोरा में अबू दुजाना के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली। जिस पर मंगलवार सुबह 4 बजे सेना ने पुलवामा जिले के हाकरीपोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।