पाकिस्तान ने टिड्डियों पर नियंत्रण का कोई प्रयास नहीं किया: चौधरी

Locust Control

जानबूझकर टिड्डियों की समस्या को बढ़ावा दिया

जैसलमेर (एजेंसी)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पाकिस्तान पर टिड्डियों पर नियंत्रण का कोई प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह टिड्डियों को नियंत्रण करने में नाकाम रहा हैं और जानबूझकर टिड्डियों की समस्या को बढ़ावा देने में लगा हुआ हैं। चौधरी ने रविवार को मीडिया से कहा कि पाकिस्तान में टिड्डियों की समस्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान को टिड्डियों के नियंत्रण के लिए मेनपॉवर, तकनीकी उपकरण एवं कीटनाशक मुहैया कराने की पेशकश की थी।

Locust group attacked in Jaisalmer and Udaipur districts in Rajasthan

टिड्डियों को नष्ट करने के लिए और भी अन्य मदद मुहैया कराने का आॅफर दिया गया था लेकिन पाकिस्तान ने तो इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया और न ही टिड्डियों के संबंध में कोई सूचना साझा की। इससे साफ जाहिर हो रहा हैं कि पाकिस्तान जानबूझकर टिड्डियों की समस्या को बढ़ावा देने में लगा हुआ हैं जबकि टिड्डियों को नष्ट करने के लिए भारत ने ईरान से भी पेशकश की थी। इस पर ईरान ने अपने पास कीटनाशक कमी होने की बात कही थी। अब भारत ईरान को बीस हजार लीटर पेस्टीसाईड्स मुहैया करवा रहा हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।