पाकिस्तान ने फिर मारी पलटी

Pakistan

अब पहले जत्थे से भी वसूलेगा 20 डॉलर की फीस (Pakistan)

नई दिल्ली। करतारपुर गलियारे के उद्घाटन के चंद घंटों पहले पाकिस्तान ने भारत सरकार (Pakistan) को सूचित किया है कि वह नौ नवंबर शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने एवं करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों से 20 डॉलर प्रतियात्री का शुल्क लेगा। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने अभी तक पहले जत्थे में जाने वाले यात्रियों की सूची को औपचारिक स्वीकृति की सूचना नहीं दी है जबकि समझौते के प्रावधान के अनुसार पांच नवंबर तक औपचारिक स्वीकृति प्रदान की जानी थी।

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को नियमित ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था
  • कि भारत ने नौ नवंबर को करतारपुर जाने वाले 576 लोगों की सूची पाकिस्तान को 30 अक्टूबर को सौंपी थी
  • जिस पर पांच नवंबर तक पाकिस्तान की स्वीकृत आ जानी थी।
  • उन्होंने औपचारिक स्वीकृत नहीं आने का संकेत देते हुए कहा था
  • कि हम मान कर चल रहे हैं कि स्वीकृति मिल जाएगी
  • और इसी दृष्टि से हमने उन सभी लोगों को कह दिया है कि वे चलने को तैयार रहें।

पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी के अलावा अनेक सांसद, यूरोपीय संसद के कुछ सांसद, राज्य सरकारों के मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारी तथा ओवरसीज सिटीजन आॅफ इंडिया कार्ड धारी प्रवासी भारतीय भी जाएंगे जिनकी सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल संबंधी औपचारिकताएं और सुरक्षा संबंधी विशिष्ट आवश्यकताएं हैं। मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री को आतंकवादियों का सीधा खतरा है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।