पाकिस्तान ने जलालाबाद में वाणिज्य दूतावास बंद किया

Jalalabad Afghanistan

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के जलालाबाद (Jalalabad Afghanistan) में अपना वाणिज्यदूतावास बंद कर दिया है। रेडियो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों और अपने राजनयिक कार्यालय के मामलों में नागरहार प्रांत के गवर्नर हयातुल्लाह हयात के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण यह कदम उठाया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि श्री हयात का हस्तक्षेप वियना समझौते का पूर्ण उल्लंघन है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान सरकार ने कहा है कि जलालाबाद में पाकिस्तानी वाणिज्यदूतावास के सुरक्षा इंतजामों को लेकर पूरी तरह संतुष्ट होने तक बंद रहेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।