पाकिस्तान में बम विस्फोट, 17 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Blast, Security Force, Fire, Injured, Hospital, Pakistan

कराची: पाकिस्तान के क्वेटा में शनिवार को सिक्युरिटी फोर्स की एक गाड़ी को निशाना बनाकर ब्लास्ट (Blast) किया गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए। शनिवार देर रात यह विस्फोट पिशिन बस स्टॉप के पास हुआ जो कड़ी सिक्युरिटी वाला इलाका है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बम विस्फोट का निशाना पाकिस्तानी आर्मी के जवान थे। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने बताया कि ऐसा लगता है कि बम बस स्टाप के समीप खड़े एक वाहन में रखा गया था। बुगती ने कहा जांच जारी है लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह बड़ा विस्फोट था और करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें समीपवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है।

फिदायीन हमला या बम ब्लास्ट? | Blast

  • बुगती के मुताबिक, बम डिस्पोजल स्क्वाड पता लगा रहा है कि यह फिदायीन हमला था कि या बम ब्लास्ट।
  • अभी किसी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
  • करीब 30 घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
  • इनमें से 6-7 लोगों की हालात गंभीर है।
  • उन्होंने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
  • लोकल टीवी चैनल की रिपोर्ट में 17 लोगों की मौत की बात कही जा रही है।

ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग | Blast

बताया गया है कि 12 शव अस्पताल लाए गए और ये शव बुरी तरह जले हुए हैं। विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और इससे भीषण आग लग गई जिससे कुछ वाहन और ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए।  इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट किया, यह हमला इंडिपेंडेंस डे फेस्टिवल पर असर डालने के इरादे से किया गया है। हमारा इरादा किसी चुनौती के आगे घुटने नहीं टेकेगा। बता दें कि सोमवार (14 अगस्त) को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है। हमले के बाद आर्मी ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।