30 से अधिक घायल | Pakistan Blast
क्वेटा (एजेंसी)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में हुए धमाके (Pakistan Blast) में करीब 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह धमाका क्वेटा के पूर्वी बायपास के निकट हुआ। जिओ न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। मरने वालों में तीन पुलिसकर्मी, दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को क्वेटा में पूर्वी बायपास के निकट एक पोलिंग बूथ के बाहर यह आत्मघाती धमाका हुआ जिसमें पुलिसकर्मी सहित करीब 31लोगों की मौत हो गई।
बचावकर्मियों ने बताया कि धमाका पेट्रोलिंग में तैनात एक पुलिस की गाड़ी में हुआ। बताया कि आत्मघाती हमलावर पोलिंग बूथ के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसे बाहर ही पुलिसकर्मियों ने रोक लिया जिसके बाद उसने बूथ के बाहर ही खुद को उड़ा लिया।
सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा जहां से एक विस्फोटक ग्रेनेड बम बरामद किया गया। डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने कहा कि घायलों को संदेमान प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
इमरान खान ने की कड़ी निंदा | Pakistan Blast
Condemnable terrorist attack in Quetta by enemies of Pak seeking to disrupt our democratic process. Saddened by the loss of innocent lives. Pakistanis must defeat the terrorists' design by coming out in strength to cast their vote.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 25, 2018
‘हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के दुश्मनों के द्वारा क्वेटा में आतंकी हमला निंदनीय है। मारे गए निर्दोष लोगों के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं। पाकिस्तानियों को अपने वोट के माध्यम से एक मजबूत सरकार बनाकर आतंकवादी मंसूबों को हराना होगा।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।