PAK vs BAN: टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश पर लगा जुर्माना

PAK vs BAN
PAK vs BAN: टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश पर लगा जुर्माना

दुबई (एजेंसी)। Dubai News: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमानुसार पाकिस्तान और बंगलादेश पर रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए जुमार्ना लगाया गया हैं। पाकिस्तान की टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छह अंक के नुकसान के साथ मैच का 30 प्रतिशत तथा बंगलादेश को तीन अंक के साथ मैच फीस का 15 फीसदी जुमार्ना लगा है। PAK vs BAN

एलिट मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी पैनल का हिस्सा रंजन मदुगले ने यह जुमार्ना समय संबंधी तमाम छूट दिए जाने को ध्यान में रखते हुए लगाया है। पाकिस्तान की टीम तय समयसीमा से छह ओवर जबकि बंगलादेश तीन ओवर पीछे था। आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 का पालन करते हुए खिलाड़ियों पर मैच फीस के पांच प्रतिशत का जुमार्ना लगाया गया है। इसके साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.11.12 के तहत तय समयसीमा से पीछे रहने पर प्रति ओवर एक अंक का जुमार्ना लगाया गया है। PAK vs BAN

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और बंगलादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो दोनों ने ही भूल स्वीकार कर ली जिसके चलते आगे की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं रही। वहीं बंगलादेश के आॅलराउंडर शाकिब अल हसन पर मैच फीस के 10 प्रतिशत का जुमार्ना लगा है। उनके ऊपर यह कार्रवाई आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.9 के तहत की गई है। 24 महीने के अंतराल में शाकिब की ओर से यह की गई पहली भूल थी इसलिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि रविवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर के दौरान शाकिब ने गेंदबाजी करते समय गेंद इस अंदाज में थ्रो किया था कि गेंद बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान के सिर के ऊपर से कीपर के पास चली गई थी। शाकिब ने भी मदगुले द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में अपनी भूल स्वीकार ली।

यह भी पढ़ें:– UP Metro News: उत्तर प्रदेश के इस जिले से होकर गुजरेगी मेट्रो, आसमान छुएंगे जमीनों के दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here