चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया गया
एजेंसी। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार रात भारत को सौंपा। अभिनंदन ने 9.21 मिनट पर पाकिस्तान (Pak stopped the wing commander for video recording so the release was delayed) की सीमा से भारत की सीमा में कदम रखा। यहां से उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपे जाने का वक्त 3 बार बदला था। देरी इसलिए भी हुई, क्योंकि रिहाई से पहले अभिनंदन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। पाक विमानों की घुसपैठ को नाकाम करने के दौरान अभिनंदन का जेट पाक सीमा में क्रैश हो गया था।
भारत ने बिना शर्त और सुरक्षित अभिनंदन की वापसी की मांग की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि विंग कमांडर को भारत को सौंपा जाएगा। हालांकि, एक ओर पाकिस्तान अमन के पैगाम के नाम पर अभिनंदन को वापस लौटा रहा है, इस दौरान उसकी सेना ने एलओसी पर लगातार फायरिंग जारी रखी।
अपनी सेना की अच्छी छवि दिखाने के लिए पाक ने 2 दिन में अभिनंदन के 4 वीडियो बनाए
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत। राष्ट्र को आपके अदम्य साहस पर गर्व है। हमारी सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं।
मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली ले जाया गया
पूछताछ के बाद मिलेगी घर जाने की इजाजत
वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर ने बताया, “सबसे पहले एयर फोर्स की टीम अभिनंदन का मेडिकल टेस्ट करेगी। जांच में अगर मिलता है कि पाक में उनके साथ कोई ज्यादती, टॉर्चर या फिजिकल हैरेसमेंट किया गया है तो इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी उनकी जांच करेगी और इसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।” उन्होंने बताया, “जांच करने के बाद अभिनंदन का बयान लिया जाएगा कि वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ? उनसे वहां क्या पूछताछ हुई और उन्होंने वहां क्या जानकारी दी, या नहीं दी? अगर जांच में सबकुछ ठीक निकलता है तो अभिनंदन को ड्यूटी ज्वाइन करने या फिर घर जाने की अनुमति होगी।”
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।