पाक ने ड्रोन से भेजी पौने चार किलो हेरोइन, जब्त

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने हेरोइन तस्करी पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नशा तस्करी पर पाक के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया। जानकारी के अनुसार अनूपगढ की सीमावर्ती कैलास पोस्ट पर बीएसएफ की 23वी वाहिनी ने आधी रात को कार्यवाही करते हुए खेत से करीब 3 किलो 700 ग्राम हेरोइन को जब्त किया है जिनकी कीमत करोड़ो रुपए की आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:– शराब तस्करी का आरोपी निकला नारनौल सीआईए कर्मचारी

ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप

रात को करीब पौने 1 बजे बीएसएफ को पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर ड्रोन उड़ता हुआ आया दिखाई दिया जिसकी आवाज सुनकर सतर्क हुए बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी लेकिन मौके से ड्रोन बच निकला। खेत मे मिले हेरोइन के चार पैकेट, कीमत करोड़ों बीएसएफ की फायरिंग के बाद हेरोइन के पैकेट कैलास पोस्ट के नजदीक भूपेंद्र सिंह के नरमें के खेत मे गिर गए। रविवार सुबह जब भूपेंद्र खेत आया तो उसे 4 संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए तब उसने पैकेट मिलने की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी तो मौके पर आला अधिकारी पहुंचे। इन पैकेट्स को खोलकर देखा तो इनमें हेरोइन थी। 3 बड़े और 1 छोटे पैकेट में कुल 3 किलो 700 ग्राम हेरोइन थी जिसकी कीमत करोड़ो रूपयो में है। इस दौरान बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खेत तथा कैलास पोस्ट के आसपास गहन सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली।

पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्कर ड्रोन के जरिये तस्करी करते है खासकर रात के अंधेरे में। इससे पहले भी अनूपगढ, करणपुर, गजसिंहपुर में भी बीएसएफ, पुलिस और सीआईडी ने नशे की काफी खेप पकड़ी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।