पाक समर्थित हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: पाक समर्थित हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पांच अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: प्रदेश को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने शुक्रवार को पाक समर्थित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसके दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेशी गैंगस्टर लखबीर लांडा और सत्ता नौशेरा के साथियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रुप में की है, जो तरनतारन के ढल्ला गांव के निवासी हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद की हैं। Amritsar News

डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर की तरनतारन विंग की टीम को एक विश्वसनीय इनपुट मिला है कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के घारक निवासी अमर नामक पाकिस्तान स्थित तस्कर के साथ संबंध स्थापित कर लिए हैं, जो सीमा पार से हथियार/गोला-बारुद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। इनपुट से यह भी पता चला है कि आरोपी फतेह और गुरप्रीत ने हाल ही में अवैध हथियारों/गोला-बारुद की एक बड़ी खेप बरामद की है और उम्मीद है कि वे इसे अमृतसर के नारायणगढ़ में सरकारी स्कूल आॅफ एमिनेंस के पास पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए सीआई विंग तरनतारन की पुलिस टीमों ने एक इंटेल-आधारित आॅपरेशन शुरु किया और दोनों को पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब रही। Amritsar News

यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाक स्थित हथियार तस्कर अमर अपने साथियों के साथ मिलकर जिला तरनतारन के गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा और सत्ता नौशेरा के साथ मिलकर काम कर रहा था और ड्रोन की मदद से अपने भारतीय साथियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लगातार पाक स्थित तस्कर अमर के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के भीतर गहरे संबंधों को उजागर करने तथा आगे-पीछे के संबंधों को उजागर करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– Snake News: हिसार के गौरव यादव के बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, अब तक 8 बार खतरनाक सांपों ने काटा