नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 17 बैंकों के संघ को हुए 34,615 करोड़ रुपये के कथित नुकसान से संबंधित मामले की चल रही जांच में तलाशी के दौरान लगभग 12.50 करोड़ रुपये मूल्य के पेंटिंग, घड़ियां, सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। जांच एजेंसी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। एजेंसी ने बताया कि बरामद की गयी वस्तुओं में 5.50 करोड़ रुपये की दो पेंटिंग, पांच करोड़ रुपये की दो घड़ियां और दो करोड़ रुपये की चूड़ियां और हार सहित सोने तथा हीरे के आभूषण शामिल हैं। सीबीआई ने बताया कि यह भी आरोप लगाया गया था कि प्रमोटरों ने डायवर्टेड फंड का इस्तेमाल करके महंगी चीजें खरीदी हैं।
क्या है मामला
सीबीआई के मुताबिक जांच के दौरान मुंबई स्थित दो निजी कंपनियों के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक (सीएमडी) और तत्कालीन निदेशक को गिरफ्तार किया गया था और दोनों वर्तमान में सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, औद्योगिक वित्त शाखा, मुंबई की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर 20 जून को मुंबई स्थित निजी (उधारकर्ता) कंपनी, उसके तत्कालीन सीएमडी, तत्कालीन निदेशक और एक निजी व्यक्ति तथा निजी कंपनियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि आरोपी ने 17 बैंकों के एक संघ को 34,615 करोड़ रुपये चूना लगाया। इन लोगों ने बैंकों से लिए गए ऋणों की हेराफेरी की और उक्त निजी (उधारकर्ता) कंपनी के बही-खातों में हेराफेरी की और शेल कंपनियों/झूठी संस्थाओं का निर्माण किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।