सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर हुई पेटिंग प्रतियोगिता
मोरना (सच कहूँ न्यूज)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव बेहडा सादात की अलीशा ने सबसे अच्छी पेटिंग बनाई। विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक अमित पंवार व प्राचार्य पवन कुमार ने महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। जिसके बाद विभिन्न गांवों से आई युवतियों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र की पेटिंग बनाई।
यह भी पढ़ें:– म्यांमार में मनाया गया चीनी चंद्र नववर्ष का जश्न
निर्णायक मंडल के आधार पर अलीशा बेहडा सादात प्रथम, सौम्या पंवार टंढेड़ा द्वितीय, फरहा जेहरा जौली तृतीय, आफिया खेडी फिरोजाबाद चौथे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आजाद हिंद फौज के नायक नेजा जी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी में मुख्य भूमिका निभाई है, उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। विशिष्ट अतिथि कवि रामकुमार रागी ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुडी देश भक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता सुमैय्या, राखी, अदिति चौधरी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक शिवराज तोमर, महिला कांस्टेबल रितु चौधरी, प्रवक्ता सुमन, मनोज कुमार, राकी अंतल, आदि मौजूद रहे।
स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में विजेताओं को पुरस्कृत करते जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।