बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। मंगलवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) योजनान्तर्गत परदादा परदादी इण्टर कॉलेज अनूपशहर में पेंटिंग प्रतियोगिता, ड्रामा प्रतियोगिता एवम क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में लगभग 200 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बालिका सुरक्षा तथा ड्रामा प्रतियोगिता में दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा पर बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। Bulandshahr News
उक्त प्रतियोगिताओं में अनूपशहर क्षेत्र के 15 स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी सभी बालिकाओं को दी गई तथा कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैनेजमेंट, अन्य स्कूलों से आए अध्यापक गण, महिला कल्याण विभाग से श्रीमती रुचिका, महिला कल्याण अधिकारी, प्रतिभाग किए। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है बिना शिक्षा के परीक्षा