Gaza Genicide: इजरायल और हमास वार में अस्पताल में हुए हमले में 500 लोगों के मारे जाने का जो दावा किया गया था जोकि अब तक विवादित है कि यह हमला किया तो किसने किया और क्यों किया? बता दें कि इस वार में मासूम का बहुत ही बुरा हाल है। इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ही देशों में बहुत भारी संख्या में बच्चे मरे हैं, जिनकी वीडियो और बहुत सी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस वार में उन मासूम बच्चों का क्या कसूर जो बिन वजह ही मौत के मुंह में जा रहे हैं।
मारे जा चुके लोगों में 750 के करीब बच्चे शामिल | Israel-Hamas War
इस संबंध में फिलिस्तीन की स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि गाजा पट्टी में कम से कम 2500 के लगभग फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें 750 के करीब बच्चे शामिल हैं। घायलों की बात करें तो 10 हजार के लगभग लोग घायल हैं जिनमें भी बच्चों की संख्या 2500 के करीब है। बताया जा रहा है कि इजरायल के इतिहास में यह जो हमला हुआ है यह अब तक का सबसे बड़ा और घातक हमला है। इस वार में 1500 के करीब लोगों के मारे जाने का अनुमान है। घायलों की बात करें तो 2900 के करीब लोग घायल हुए हैं। इनमें भी काफी संख्या में बच्चों के मारे जाने और घायल होने का अनुमान है लेकिन इसको लेकर इजरायल सरकार ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है और ना ही कोई आंकड़े जारी किए हैं।
सीरिया में हर दूसरा बच्चा मौत का शिकार | Israel-Hamas War
इजरायल हमास वार के बाद से ही इजरायल और फिलिस्तीन में बच्चों के खिलाफ बड़े स्तर की जानकारियां उजागर हो रही हैं, जिनमें बच्चों की हत्या, किडनैपिंग और उन्हें अपंग करने की रिपोर्ट है। ऐसा क्यों हो रहा है कि ज्यादातर बच्चों को ही निशाना बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वक्त सबसे ज्यादा डरावने 10 संघर्षशील जोनों में सीरिया ऐसा देश है, जहां मरने वालों में हर दूसरा बच्चा मौत का शिकार हो रहा है। सोमालिया में जो लोग मर रहे हैं उनमें तीन मौतों में एक बच्चा होता है।
वहीं माली और बुर्किना फासो की बात करें तो उनमें हर 6 मरने वाले लोगों में एक बच्चा और कार्गाे में 8 लोगों में एक बच्चा मर रहा है। अभी हाल ही के कुछ सालों की बात करें तो इनमें बच्चों को ज्यादातर निशाना बनाया जा रहा है। दुनियाभर में वार बढ़ रही हैं और मौतों की संख्या भी बढ़ रही है, जिनमें ज्यादातर बच्चे मौत का शिकार हो रहे हैं।
हाल ये है कि जिन बच्चों के माता-पिता इस वार में मौत का शिकार हुए हैं उनके बच्चे सड़कों पर अपने माता-पिता को ढूंढते नजर आ रहे हैं तो कहीं बच्चे-बच्चे ही अपने भाई-बहनों को रोते-बिलखते हुए ढूंढते नजर आ रहे हैं जिनकी भाव विभोर करने वाली वीडियों रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनको देखकर किसी का भी दिल धड़कना रुक जाए। ऐसा दर्दनाक दृश्य, ऐसा खौफनाक मंजर जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। Israel-Hamas War
यह भी पढ़ें:– Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराई दो ट्रेनें, 11 की दर्दनाक मौत, बचाव राहत कार्य…